मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के हरलाखी प्रखंड अंतर्गत खिरहर थाना पुलिस ने शुक्रवार दिन के एक बजे 12 वर्षो से फरार चल रहे दो आरोपितो के घर पुलिस ने कुर्की जब्ती के लिए ईश्तेहार चिपकाया है। पुलिस ने ढोल नगारे बजाकर खिरहर बिलटू चौक निवासी रामशीष पंजियार व रामावतार पंजियार के घर पर ये ईश्तेहार चिपकाकर निर्धारित समय सीमा के अंदर कोर्ट अथवा पुलिस के समक्ष