अरवल नगर थाना क्षेत्र के ओझा बीघा गांव के झाड़ी में मिले डबल नर कंकाल की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम पहुंची और कई जगहों पर सैंपल इकट्ठा किया है। सदर अस्पताल से नर कंकाल को विशेष जांच के लिए पटना भेजा गया है पुलिस के द्वारा इस रंगीन अपराध को खुलासा करने के लिए तीन ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। हड्डियों की जांच के लिए तीनों ड्राफ्ट को भेजा जाएगा। रिपोर्ट से मृतक की उ