जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे की अध्यक्षता में शुक्रवार को जनपद के मतदेय स्थलों के परिवर्धन और संशोधन प्रस्तावों को लेकर कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने दोपहर करीब 03 बजे बताया कि जनपद के सभी बीएलओ और सुपरवाइजरों द्वारा 04 से 13 अगस्त तक मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन किया गया। बताया कि जनपद में 28 नए मतदेय स्थलों की वृद्धि का प्रस्ताव बनाया है।