सोनो प्रखंड में राजस्व महाअभियान के तहत सात पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन शुक्रवार को दो बजे किया गया। इन शिविरों में 500 से अधिक लोगों ने अपने आवेदन जमा किए हैं।शिविर बेलम्बा, लाखनकियारी, बलथर और सोनो समेत सात पंचायतों में लगाया गया। सबसे अधिक आवेदन लालीलेवाड पंचायत से प्राप्त हुए। स्थानीय लोगों ने सरकार की इस पहल की सराहना की है।