अजीमाबाद थाना क्षेत्र के कमरिया गांव में एक ग्रामीण चिकित्सक की मौत संदेहास्पद परिस्थितियों में हो गई। मृतक की पहचान महेंद्र सिंह के पुत्र अशोक सिंह के रूप में हुई है, जो पेशे से एक ग्रामीण चिकित्सक थे और अजीमाबाद बाजार में अपना क्लीनिक चलाते थे।परिजनों के अनुसार, अशोक सिंह को अचानक गंभीर अवस्था में पाया गया।आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।