तालाब की टूटी पट्टी से पानी लगातार बह रहा है, जिससे तालाब से सिंचाई पर निर्भर बीजानगर मौजे की कृषि भूमि प्रभावित होने का खतरा है। दर्जनों किसानों के हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र शुक्रवार को राकेश कुमार शर्मा ने जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपते हुए तालाब की मरम्मत और पानी रोकने की गुहार लगाई। किसानों का कहना है कि अगर तुरंत कार्यवाही नहीं हुई तो नुकसान होगा।