हरीश पालीवाल ने सोमवार शाम साढ़े 7 बजे बताया कि बाल श्रम उन्मूलन के लिए चल रहे विशेष अभियान उमंग-5 के तहत भूपालसागर बस स्टैंड पर नुक्कड़ नाटक और कठपुतली के जरिए जागरूकता फैलाई गई। यूनिसेफ सलाहकार सिंधु विनु जीत और थानाधिकारी लादूलाल सोलंकी ने बाल मजदूरी को रोकने और शिक्षा को बढ़ावा देने की अपील की। कार्यक्रम में पुलिसिंग फॉर केयर ऑफ चिल्ड्रन की टीम ने भी अहम