शनिवार को भभुआ आर्य समाज मंदिर ने 10 बजे संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ जी का पूजा महोत्सव में धूमधाम से पूजा अर्चना किया गया। जहां जिले भर से कानून हलवाई वैश्य महासभा के लोग इस कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे। जहां वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ पूजा अर्चना किया गया। कानून हलवाई समाज के सचिव संजय कुमार आर्य ने बताया कि हमारे समाज के कुल देवता गणिनाथ महाराज जी है।