शुक्रवार दोपहर लगभग 1:00 बजे महाराजगंज तराई के लोकहवा गांव के पास बाराबंकी से नेपाल केला ले जा रहा डीसीएम ई रिक्शा को बचाने के चक्कर में पलट गया। ड्राइवर एवं उसके खलासी को हालांकि मामूली चोटें आई है ड्राइवर द्वारा बताया गया कि ई रिक्शा को बचाने के चक्कर में डीसीएम सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया।