शिवपुरी जिले के अमोला क्रेशर पर स्थित माता गंगा गौशाला में शुक्रवार सुबह 9 बजे गौ सेवक टीम ने निरीक्षण किया, जहां गौशाला के मुख्य गेट पर ताला लटका मिला। टीम ने बाउंड्री लांघकर अंदर प्रवेश किया तो गौशाला में भारी गंदगी और लापरवाही देखने को मिली।गौ सेवक टीम के जितेन्द्र सोलंकी ने बताया कि NH-27 फोर-लेन पर आए दिन सड़क हादसों में गोवंशों की मौत हो रही है।