जिले ग्राम पंचायत पादरडी आहाडा और ग्राम पंचायत घूघरा में 8 मकान बारिश के चलते क्षतिग्रस्त होने से दीवार और मकान गिर गए। जिससे मकान मालिकों आर्थिक रूप से नुकसान हुआ। जानकारी अनुसार पादरडी आहाडा और घूघरा गांव निवासी कचरू पारगी,प्रभु डामोर,भूरा डामोर,नाथूलाल प्रजापत,लीलकी,शांता, रूपाली, लेमबा और कावडा के केलूपोश मकान बारिश में धराशाई हो होने आर्थिक नुकसान हुआ।