मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला के नगर परिषदसाली चौका उप थाने के अंतर्गत ग्राम पंचायत बसुरिया, आसपास ग्रामों में गलत तरीके से शराब की बिक्री जारी है नागरिकों द्वारा गुप्त जानकारी देते हुए बताया है प्रशासन को 181 पर शिकायत की गई है उसके बाद भी अब तक सुनवाई नहीं हुईं, नागरिक डरे हुए हैं सामने आने से डरते हैं मांग कर रहे हैं गलत तरीके से शराब की बिक्री बंद हो ।