छापीहेड़ा नगर में पुरानी नगर पंचायत परिषद से बाबा रामदेव की दूज के अवसर पर चल समारोह निकाला गया। जिसका जगह जगह स्वागत किया गया। नगर में रामदेव समिति के सदस्य द्वारा जन सहयोग से पिछले एक माह से भंडारा का आयोजन किया जा रहा था, जहां रुणीजा धाम पैदल व वाहनों से जाने वाले हजारों भक्तों को रोककर स्वागत-स्वल्पाहार व भोजन के साथ ही विश्राम की व्यवस्था की गई।