पिछले दिनों वर्षा होने के कारण रविवार को दनियावां प्रखंड के कई गावों में महात्माइन और लोकाईन नदी में अचानक पानी आ जाने से खतरे के निशान से ऊपर बह रही है जिससे निमी सलारपुर में जमींदारी बांध टूट गया। वहीं पानी के दबाव के कारण कई जमींदारी बांध क्षतिग्रस्त हुए है। बता दें कि दनियावां प्रखंड में अब तक चार बांध टूट चुके है और इससे हजारों एकड़ जमीन जलमग्न हो गया।