जनपद के मछरेहटा थाना क्षेत्र के सूरजपुर गांव में 2 माह के बच्चे को बंदरों ने ड्रम में फेंक दिया जिसके चलते मासूम बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि बच्चों को दूध पिलाकर चारपाई पर लेटर दिया था और मां कम पर चली गई इसके बाद बंदरों ने बच्चों को उठकर छत के ऊपर रखे हुए ड्रम में बच्चों को डाल दिया काफी ढूंढने के बाद बच्चा ड्रम में उतरता हुआ परिवार वालों को मिल