नाथूसरी चौपटा कस्बे के गांव माखोसरानी के निकट नोहर फीडर नहर बुधवार को टूट गई। नहर टूटने से गांव माखोसरानी, दड़बा कलां आदि गांवों के तीन सौ एकड़ रकबे में जलभराव हो गया। इससे नरमा व धान की फसलों को नुकसान हुआ है। नहर टूटने की सूचना मिलने पर सिंचाई विभाग के एसडीओ हरदीप सिंह मौके पर पहुंचे। इसके बाद नहर को नहराना हेड से बंद करवा गया।