बेनीपट्टी थाना के लदौत गांव स्थित रत्ना चौक के पास संचालित अजय ज्वेलर्स नामक ज्वेलरी दुकान में बीते रविवार की रात दुकान के छत के एस्बेस्टस तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिसमें ₹45 हजार नकदी व करीब ढाई से 3 लाख रुपये मूल्य के जेबरातों की चोरी कर ली। पीड़ित दुकानदार को घटना की सूचना सोमवार को उक्त दुकान के आस-पास के लोगों के द्वारा मिली।