मंडावा के वार्ड 6 स्थित जर्जर हरलालका हवेली को गिराने की मांग तेज हो गई है। भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहनलाल सैनी ने शुक्रवार को ईओ जैकीराम गोयल को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि नगर पालिका की अनुमति से हवेली तोड़ने की प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन कलेक्टर स्तर से रोक लगाए जाने के बाद से स्थिति जस की तस बनी हुई है।