अमेठी के मडेरिका में सार्वजनिक शौचालय बना शोपीस अमेठी तहसील के ग्राम पंचायत मडेरिका में सरकारी धन से बना सार्वजनिक शौचालय अब उपयोगहीन साबित हो रहा है। ग्रामीणों के अनुसार शौचालय का निर्माण नीचले इलाके में किया गया है, जिसके चलते बरसात के दिनों में यहां पानी भर जाता है। घुटनों तक पानी जमा हो जाने से लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते। स्थानीय निवासी शिव कुमार औ