गुरुवार को विशेष निरीक्षण कार्यक्रम सोनपुर मंडल डी आर एम द्वारा एक बजे से की गई।जिसमे मंडल अंतर्गत पढ़ने वाली दिनकर ग्राम,सिमरिया और गड़हरा यार्ड का औचक निरीक्षण सोनपुर मंडल डी आर एम श्री अमित सरण द्वारा की गई।मौके पर मौजूद पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया।जहा सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने का निर्देश दिया।