सांगोद. कनवास क्षेत्र की दांता ग्राम पंचायत की समस्याओं को लेकर ग्रामीण शिक्षा मंत्री मंदन दिलावर व उपखंड अधिकारी के पास शुक्रवार दोपहर 2बजे पहुंचे। ग्रामीण गंगा बिशन भील ने बताया कि ग्राम पंचायत दांता के नालोदी गांव में राजकीय विद्यालय के कक्षाओं के निर्माण में घटिया मेटेरियल उपयोग करने पर कोटा स्टोन का सेंपल उपखण्ड कार्यालय पर लेकर आए।