गुरुवार को विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने अपराह्न तीन बजे जानकारी देकर बताया कि करीब चार साल पूर्व आपदा की चपेट में आने के पुल बह गया था। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। विधायक ने बताया कि पुल टूटने के बाद पाड़ासौंसेरा, सिमलीधार, डसिया, चौड़ाकोट, पाटी, पटनगांव, कजीना पुनौली, सुराकोट आदि गांव में परेशानियां बढ़ गई।