महू के नखेरी डैम पर गुरुवार साढ़े 6 बजे 2 पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया है। डैम किनारे पार्टी कर रहे 8 से 10 युवाओं को पुलिस समझाने पहुंची थी। इसी दौरान आरक्षकों पर पत्थर, बेल्ट और लाठियों से हमला कर दिया गया।इस हमले में एक आरक्षक के सिर में गंभीर चोट आई, जिसमें तीन टांके लगाने पड़े हैं। थाना प्रभारी बढ़ गोंदा शुक्रवार 12 बजे बताया कि सभी आरोपियों को गि