शनिवार को समय लगभग 8 बजे डलमऊ पुलिस ने बताया कि हरचंदपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव के पास सड़क पार कर रही महिला आराधना चौधरी को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और वाहन कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है,मौत की खबर से क्षेत्र मे शोक की लहर है।