जलडेगा प्रखंड के कोनमेरला चौक से होते हुए कोनमेरला वस्ती जाने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क का स्थिति अंत्यंत जर्जर वस्था में पहुच गया है,जिसके कारण बालक मध्य विद्यालय,बालिका मध्य विद्यालय एवं जयंती उच्च विद्यालय गांगुटोली,पंचायत सचिवालय कोनमेरला,महामना मालवीय उच्च विद्यालय कोनमेरला तथा शुक्रवार को लगने वाले सप्ताहिक बाजार आने वाले पर परेशानी उठानी पड़ रही।