उमरिया जिले के ग्राम अमड़ी निवासी सोनू यादव पिता धुरपत यादव उम्र 32 वर्ष के साथ मामूली विवाद पर अमड़ी निवासी अशोक महोबिया ने जमकर मार पित करते गाली गाली ग्लाौज देते हुए जान से मारने की धमकी दिये जाने पर कोतवाली थाने में अपराध क्र 377/25 पर मामला दर्ज किया गया है मामले की विवेचना कोतवाली थाने से राजेंद्र तिवारी द्वारा की जा रही है ।