पिपलोदा तहसील अंतर्गत ग्राम जडवासा मे सोयाबीन की फसल पर पड़ रहे पीले मोजक रोग की स्थिति का आकलन किया,किसान सहित ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि पुष्कर लाल कुमावत, जनपद सदस्य प्रतिनिधि जगदीश कुमावत,पंचायत सचिव हीरालाल चौधरी, सहायक सचिव भरत राठौड़,पटवारी देव जी चौहान। कृषि विभाग ग्राम सेवक एवं किसानों के साथ बुधवार दोपहर फसलों का निरीक्षण किया गया।