शाजापुर जिला अस्पताल से गुरुवार को नेत्रदान महादान पखवाड़े के अंतर्गत एक जागरूकता रैली निकाली गई। सीएमएचओ डॉ. कमल आर्य ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली जिला अस्पताल से प्रारंभ होकर बस स्टैंड के क्षेत्र के आसपास के इलाकों से होते हुए पुनः जिला अस्पताल पहुंची। इस रैली में डॉक्टर्स, नर्स और स्वास्थ्यकर्मियों ने बड़ी संख्या में भागीदारी की।