हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने शनिवार को गांव देबूघाट में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों के कब्जे से 135 लीटर हथकड़ शराब बरामद की है। टाउन थाने के एएसआई दिलीप सिंह ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान उन्हें सूचना मिली थी कि गांव देबू घाट में अवैध हथकड़ शराब का कार्य चल रहा है। जिस पर पुलिस ने मौके पर 2000 लीटर लाहन व 6 कच्ची भाटिया नष्ट करवाई।