पंजाब में आई बाढ़ से लोगों को हुआ काफी नुकसान तो वहीं आज थाना नौगांवा सादात क्षेत्र के गांव बोहरा बोहरी से गांव के लोगों ने खाने पीने की सामग्री एकत्रित कर पंजाब के लिए हुए रवाना, वही मामले की जानकारी देते हुए सोनू मेव ने बताया कि खाने पीने की सामग्री सहित गद्दे कपड़े मच्छरदानी आदि भेजे गए।