गणेश उत्सव मैंहर रोड के युवाओ के द्वारा बस स्टैंड उंचेहरा में भगवान गणेश की प्रतिमा आस्था के साथ विराजित की गई है।इसके अतिरिक्त सब्जी मंडी में भी की जा रही भगवान गणेश की आराधना।इस बीच बस स्टैंड में आयोजित देवी जागरण में कलाकारो ने श्रोताओं का मन मोहा।इस आयोजन के माध्यम से पेश की गई कौमी एकता की मिशाल।