जिलेभर में खाद की समस्या विकराल रूप ले चुकी है इसके चलते किसान सुबह से ही टोकन एवं पर्ची लेने के लिए लाइन में लगी हुई दिखते हैं। गुरुवार को लगभग 4:00 बजे किसानों की तपती हुई दोपसरी में भी लाइन लगी हुई देखी ।हालांकि प्रशासन द्वारा खाद बांटने के लिए विशेष इंतजाम किया जा रहे हैं लेकिन किसानों की भीड़ में व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त हो जाती है।