भभुआ एकता चौक पुस्तकालय के पास घर से पुलिस ने दो पीस एटपीएम अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आज सोमवार को 11 बजे भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति भभुआ वार्ड 17 निवासी रामजी गोस्वामी के पुत्र मोनू गोस्वामी बताया जाता है। गुप्त सूचना मिली की एकता चौक पुस्तकालय के पास अपने घर से शराब बेचने का काम कर रहा है।