जन्माष्टमी से शुरु हुई मणिमहेश यात्रा का बड़ा न्हौण राधाष्टमी पर आयोजित होने के साथ मणिमहेश यात्रा विधिवत तौर पर संपन्न होने वाली है। इसी दिन डल झील में शिव के चेले डल तोड़ने की परंपरा को निभाने वाले हैं। जन्माष्टमी पर आयोजित हुए छोटे न्यौण के दौरान बारिश का मौसम होने के कारण पिछले सालों की अपेक्षा ज्यादा श्रद्धालु नहीं पहुंचे थे।