पातेपुर बाजार समेत विभिन्न देवी मंदिरों में सोमवार की शाम सप्तमी तिथि को देर शाम सात बजे से मां दुर्गा का नेत्र संस्कार हुआ। मां का पट खुलते ही मां भवानी के जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा। वहीं मंदिरों में दर्शन करने तथा पूजा अर्चना के लिए भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। चारो तरफ़ भक्ति गीतों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है। वहीं मेला भी सज गया है।