खरगोन जिले में कुत्तों के बढ़ते हमलों से आमजन परेशान है। मंगलवार दोपहर 1 बजे कर्तव्य जीव संस्था NGO के सदस्य कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें एनिमल वेलफेयर बोर्ड 2023 के निर्देशों का हवाला देते हुए कुत्तों का वेक्सीनेशन कर उन्हें उसी स्थान पर छोड़ने की मांग की गई। संस्था ने सुझाव दिया कि भोजन की कमी से कुत्ते आक्रामक होते हैं ।