अधियरिया गांव के क्षतिग्रस्त पुलिया में तेज गति से आ रहा बाइक चालक गिरते गिरते बचा बताया जा रहा है कि जनपद पंचायत क्षेत्र देवसर के ग्राम पंचायत कठदहा स्थित अधियरिया गांव की पुल कई महीनों से क्षतिग्रस्त है। जहां बड़े वाहनों का आना-जाना करीब-करीब ठप है। जानकारी के अनुसार कठदहा ग्राम पंचायत के अधियरिया गांव स्थित पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से हो सकती थी।