दिलदारनगर के देवल गांव स्थित बाबा कीनाराम मठ पर शुक्रवार को अघोराचार्य बाबा कीनाराम का 426वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सुबह बाबा के धूनी स्थल पर पूजन-अर्चन के साथ श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद प्राप्त किया।इस अवसर पर क्रीं कुंड वाराणसी के पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी महाराज ने मठ परिसर में बाबा कीनाराम की मूर्ति का अघोर परंपरा से प्राण प्रतिष्ठा कि।