जलडेगा क्षेत्र में पिछले दो दिनों से बारिश से नदी, नाला उफान पर है, खेतों पर पानी भरे हुए हैं तथा लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्षेत्र के लुडगी,देव नदी,ओडगा जलडेगा पथ के घाघ नाला में वर्षा पानी उफान पर है, वही गांव घरों में जलजमाव होने से रास्ते कीचड़ों से भर गया है जहां लोगों को आवागमन में काफी मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है।