मधुबन पंचायत के उदा गांव निवासी जटाशंकर उर्फ त्रिवेणी ठाकुर अपनी साइकिल से बाजार कर वापस अपने घर की ओर लौट रहा था, इसी दौरान रात्रि 8:00 बजे हरेली और उदा के बीच एक अज्ञात हाईवा की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। कुछ लोगों ने विरोध जताया तो पुलिस प्रशासन ने किसी तरह समझा बूझकर शांत कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।