आंवला थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को दोपहर दो बजे बताया कि आरोपी की पहचान थाना सिरौली के लभारी निवासी पूरनलाल के रूप में हुई है। पुलिस ने संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। आरोपी को रामनगर रोड पर ग्राम रसूलपुर जाने वाले रास्ते से पकड़ा गया।