शनिवार को दस बजे डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी शंभु राय की 7वर्षीय पोती नेहा कुमारी को अन्यत्रित स्कॉर्पियो चालक ने रौंद डाला मौके पर हुईं मौत।शव को सड़क पर रख चक्का जाम किया।ग्रामीणों ने बताया कि नेहा अपनी दादी के साथ बाजार जा रही थी।इसी बीच पटना से छपरा की ओर जाने वाली पथ पर चालक अन्यत्रित होकर बच्चे को रौंद डाला गया।पुलिस परिजनो को सांत्वना दी