पुलिस थाना जालूपुरा ने मात्र 48 घंटे के अंदर चोरी के मामले का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।साथी आरोपियों से चोरी की गई केबल वह घटना में काम में लिया गया ऑटो रिक्शा भी पुलिस ने जप्त किया है। श्री गिरधारी लाल हेड कांस्टेबल 2106 शिवराज कांस्टेबल10064 सतवीर कांस्टेबल11966 की आरोपियों को पकड़ने महत्वपूर्ण भूमिका रही।