लोहिया नगर क्षेत्र के ज़ाकिर कॉलोनी की रहने वाली नेहा पुत्र शमीम की शादी करीब एक साल पहले लिसाडी गेट के लक्कीपुरा निवासी साकिब पुत्र अब्दुल मजीद से हुई थी। नेहा का कहना है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले कम दहेज लाने का ताना देते थे। बेटी के जन्म के बाद उत्पीड़न और बढ़ गया।पीड़िता के मुताबिक ससुराल वाले और पति दहेज में मकान की मांग कर रहे हैं।