कुर्था में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संस्था के बैंक खाते में 105 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए। नया डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म आत्मनिर्भर ग्रामीण महिलाओं को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराएगा तथा सूक्ष्म वित्त संस्थानों पर निर्भरता घटेगी।