श्री मणिमहेश यात्रा पर निकले बाहरी राज्यों और जिलों के श्रद्धालुओं ने प्रशासन पर अनदेखी और लापरवाही का बड़ा आरोप जड़ा है। गुरुवार को मीडिया को संबोधित करते हुए शिव भक्तों ने बताया कि करीब 4 हजार मोटरसाइकिल सवार शिव भक्त कलसुई गांव में फंसे रहे, लेकिन प्रशासन की ओर से उन्हें रेस्क्यू नहीं किया गया। भूस्खलन के कारण चम्बा- भरमौर एनएच अवरुद्ध हो गया था।