सूरतगढ़-श्रीगंगानगर NH-62 पर भगवानसर बस स्टैंड के पास मोड़ पर एक ट्रोले ने खड़े ट्रक मे टक्कर मार दी। इस हादसे मे एक जना घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर मे भर्ती करवाया गया। सदर पुलिस ने बुधवार सुबह इस संबंध में जानकारी दी। बताया कि सीमेंट से भरा ट्रोला पंजाब जा रहा था। इसी दौरान ट्रोले का टायर फट जाने से वह अनियंत्रित हो गया और ट्रक से जा भिड़ा।