कछौना पुलिस द्वारा गुरुवार को संदिग्ध व्यक्ति,वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कोतवाली देहात के ओमनगर के रहने वाले बादल, कृष्ण, राम, अभिषेक, पिंकू उर्फ विवेक, सनी को चोरी की घटना में प्रयुक्त दो पेचकस, एक प्लाश, एक ब्लेड कटर, दो टार्च छोटी, एक गुलेल और 4700 रुपये सहित गिरफ्तार किया गया।