मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा कर बड़ा कदम उठाया है,झियोल में नया पटवार सर्किल बनने और घियाना कलां पटवार वृत के विघटन से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी,उन्होंने कहा कि यह फैसला सरकार की जनहितैषी सोच को दर्शाता है और कांग्रेस सरकार हमेशा जनता की सुविधाओं को प्राथमिकता देती है।