"कख रैगे नीति,कख रैगे मांणां, स्याम सिंह पटवारी न कख कख जी जाणा" पौड़ी जिले में तो स्थिति इससे भी बत्तर हो गई है। पटवारी हड़ताल पर हैं। और जिले में सक्षम अधिकारियों का अकाल पड़ा हुआ है। पौड़ी तहसील के 586 और श्रीनगर तहसील के 19 राजस्व गांव का एक ही साहब है। नायब तहसीलदार दीपक सिंह भंडारी इन सभी 605 राजस्व ग्रामों का जिम्मा संभाले हुए हैं।